मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर विजय वर्मा ने और अपकमिंग फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में अपने वर्क एक्सपीरियंस को IANS के साथ शेयर किया है। विजय वर्मा ने कहा कि ये फिल्म उनके लिए एक नया और सिंपल, प्यारा किरदार निभाने का मौका है, जो पहले उनके निभाए गए बाकी निगेटिव रोल्स से अलग है। विजय ने ये भी बताया कि कठिन और नए रोल्स निभाना चैलेंजिंग होता है, लेकिन उन्हें अपने किरदार में सच्चाई लाने में मजा आता है। उन्होंने अपने को-एक्टर फातिमा सना शेख के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को बहुत अच्छा बताया। वहीं प्रोड्यूसर मनीष मल्होत्रा के साथ सेट पर काम करना भी उनके लिए खास रहा। इसके अलावा दिल्ली में हाल ही में हुई घटना पर विजय ने कहा कि ऐसे हादसे दिल को झकझोर देते हैं। बात की आखिर में उन्होंने फैंस को बताया कि ये फिल्म सिंपली मसालेदार फिल्मों से अलग, विजुअली खूबसूरत और इमोशनली जोड़ने वाली है।<br /><br /><br />#VijayVarma #GustakhIshq #Bollywood #ActorLife #FilmRelease #MovieBuzz #UpcomingMovie #CoStar #FatimaSanaShaikh #ManishMalhotra #ActingExperience #ChallengingRole #EmotionalFilm #VisualTreat #FilmStory #RomanceDrama #CharacterActing #PerformanceMatters #FansLove #MovieInterview #BollywoodUpdates #CinemaLovers<br />
