तूंगा (जयपुर) . धोती-कुर्ता और सिर पर गमछा पहने जब 11 खिलाड़ी देसी लुक में क्रिकेट मैदान में उतरे तो हर किसी की निगाहें उन पर टिक गई। सामने उतरी आधुनिक ट्रैकसूट पहने दूसरी टीम। यह किसी फिल्म का सैट नहीं बल्कि तूंगा ब्लॉक के पीलिया में आयोजित जिलास्तरीय बालोत क्रिकेट कप के पहले मुकाबले का नजारा था।
