खुली राहों में भी घुटन भरा माहौल: सड़कों पर धूल के गुबारों से राहगीर परेशान
2025-11-16 27 Dailymotion
शहर की सड़कों पर इन दिनों धूल के गुबार ने राहगीरों की सांसें मुश्किल कर दी हैं। करौली रोड से लेकर महवा रोड तक, डिवाइडरों और सड़क किनारों पर मिट्टी की तह जमा है, जो वाहनों की आवाजाही के साथ हवा में उड़ती है और वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं।