बिहार की नई एनडीए सरकार में किस दल को कौनसा मंत्री पद मिलेगा, ये चर्चा का विषय बना हुआ है। कुल 36 मंत्रियों की संभावित सूची में जदयू से 16, भाजपा से 16 और लोजपा (आर) से महत्वपूर्ण हिस्सेदारी की बात सामने आ रही है। चिराग पासवान की पार्टी को 2 मंत्री पद और एक डिप्टी सीएम पद की चर्चा उन्हें सबसे बड़े लाभार्थियों में शामिल कर रही है। हम और रालोमो को भी 1-1 पद मिल सकता है। इस वीडियो में जानिए पूरा राजनीतिक गणित, सीटों का समीकरण, और किस दल को कितनी ताकत मिल सकती है। <br /> <br />#BiharPolitics #ChiragPaswan #BiharNDA #BJP #JDU #LJP #BiharGovernment #MinisterList #BiharNews #PoliticalUpdate
