अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) का ताजा बयान भारत और चीन (India and China) के लिए चिंता बढ़ाने वाला है। ट्रंप ने कहा कि वह रूस से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर 500% तक का टैरिफ लगाने वाले बिल का समर्थन करेंगे। यह विधेयक अभी अमेरिकी सीनेट में मंजूरी के लिए है। ब्लूमबर्ग और इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बिल का उद्देश्य रूस के अहम ट्रेडिंग पार्टनर देशों को सीधे टार्गेट करना है। ट्रंप ने ईरान को भी शामिल करने के संकेत दिए। इस वीडियो में जानिए बिल का असर, रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia-Ukraine Conflict) की पृष्ठभूमि और भारत पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव। <br /> <br />#TrumpNews #RussiaSanctions #USBill #IndianOilImports #IndiaRussiaTrade #GlobalPolitics #PMModi #Putin #EnergyCrisis #InternationalNews
