Saudi Arabia Bus Accident: मक्का से मदीना की ओर बढ़ रही एक यात्री बस सोमवार (17 नवंबर 2025) को एक डीजल से भरे टैंकर से भिड़ गई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि 42 भारतीय उमराह यात्रियों के मौत के शिकार होने की आशंका जताई जा रही है. शुरुआती जानकारी की मानें तो हादसा मुफरीहाट नाम की जगह पर हुआ है. बस में सवार सभी लोग हैदराबाद से उमराह के लिए गए थे. यात्रियों पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी बताए जा रहे हैं. <br /> <br /> <br /> <br />#SaudiBusAccident #UmrahPilgrims #SaudiArabiaCrash #IndianPilgrims #SadNews #UmrahTragedy #IndiaSaudi #MadinahAccident #PilgrimSafety #UmrahNews<br /><br />~PR.115~ED.120~
