बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को 5 में से दो मामलों में मौत की सजा सुनाई गई है। ढाका की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने जुलाई 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हुई हत्याओं का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया। बाकी मामलों में उन्हें उम्रकैद दी गई है। कोर्ट ने उनके साथ-साथ पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान और अन्य आरोपियों की सजा भी घोषित की। हसीना और असदुज्जमान पिछले 15 महीने से भारत में रह रहे हैं। अब सवाल यह है कि भारत उन्हें बांग्लादेश को सौंपेगा या नहीं। पूरी स्थिति और दिल्ली में हलचल जानें। <br /> <br />#SheikhHasina #BangladeshPolitics #DeathSentence #InternationalCrimes #IndiaNews #DelhiUpdates #Extradition #PoliticalDrama #BangladeshNews #SheikhHasinaVerdict<br /><br />~ED.104~GR.124~HT.96~
