Sheikh Hasina Verdict:बांग्लादेश की इंटरनेशनल कोर्ट ने शेख हसीना को सजा-ए-मौत सुना दी है. पिछले साल जुलाई विद्रोह और मानवता के खिलाफ अपराधों के चलते कोर्ट ने यह बड़ा फैसला सुनाया है. शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं. इसी के चलते अब बांग्लादेश सरकार इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर सकती है. इसी के बाद इस मामले में भारत की भूमिका बेहद अहम होगी. <br /> <br /> <br />#SheikhHasina #BangladeshVerdict #DeathSentence #ICTBangladesh #IndiaRole #InterpolWarrant #BangladeshCrisis #PoliticalJudgment #HasinaTrial #BangladeshNews<br /><br />~PR.115~CA.146~
