Income Tax Return Filling: इनकम टैक्स भरने की बात आते ही पहले दिमाग में लंबी फॉर्मैलिटी, नेट बैंकिंग सेटअप, बैंक लॉगिन और ढेर सारा झंझट आ जाता था। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स पेमेंट का तरीका पूरी तरह बदल दिया है। अब आप बिना बैंक जाए, बिना नेट बैंकिंग खोले, सिर्फ अपने मोबाइल और UPI ऐप की मदद से मिनटों में टैक्स जमा कर सकते हैं। Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे ऐप्स पर अब सीधा इनकम टैक्स भुगतान करने का विकल्प उपलब्ध है, जिससे पूरी प्रक्रिया अब पहले से तेज, आसान और झंझट-फ्री हो गई है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि UPI से इनकम टैक्स पेमेंट कैसे होता है, तो चलिए आपको आसान भाषा में पूरी प्रक्रिया बताते हैं। <br /> <br />#IncomeTax #ITRFiling #UPIPayment #IncomeTaxUPI #TaxPayment #ITR2025 #IncomeTaxReturn #TaxUpdate #incometaxreturn #incometaxrefund #incometaxreturnfiling <br /> <br />
