सऊदी अरब में एक भीषण बस दुर्घटना हुई है जिसमें 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत की खबर सामने आ रही है। भारत से उमरा करने गए लोगों की बस एक डीजल टैंकर से टकरा गयी और बस में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक बस मक्का से मदीना जा रही थी और सऊदी समयानुसार रात 11 बजे के आसपास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।<br /><br />#SaudiArabia #BusAccident #IndianPilgrims #Umrah #Mecca #Medina #Tragedy #BreakingNews #RoadAccident #PrayersForVictims<br />
