बिहार में मोदी-नीतीश-चिराग-मांझी और कुशवाहा, इन पांचों का साथ आना जबरदस्त हिट साबित हुआ। बिहार में एनडीए ने न सिर्फ प्रचंड बहुमत हासिल किया, बल्कि सरकार गिराने का सपना देख रहे विपक्ष के सामने एक बेहद मजबूत सरकार का रास्ता भी तैयार कर लिया। इस बार के बिहार चुनाव में एनडीए Vs महागठबंधन में सबसे बड़े मुद्दे विकास, नौकरी और जंगलराज के ही थे। 202 सीटें का एनडीए का ऐसा तूफान आया कि पूरा विपक्ष सिर्फ 35 सीटों पर सिमट कर रह गया। अब बिहार में नई एनडीए की सरकार बनने की तैयारियां चल रही हैं और एनडीए के नेता विपक्ष पर हमलावर हैं। <br /><br />#BiharEectionLatestNews, #NitishkumarShapathGrahanNews, #NitishKumarLatestNews, #NitishkumarHindinews, #BiharNewCMNews, #BiharCMNews, #BiharCMlatestNews
