मुंबई, महाराष्ट्र: कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी ने 'बिग बॉस' में अपने एक्सपीरियंस पर IANS से बात करते हुए कहा कि उनका बेघर होना उन्हें गलत लगा। मृदुल ने बताया कि तान्या सामने कुछ और और पीछे कुछ और बोलती थी, इसलिए वे उसे समझ नहीं पाए। अमाल का व्यवहार भी उन्हें बदलता हुआ लगा, कभी भाई जैसा और नॉमिनेशन आते ही अलग। मृदुल ने अभिषेक के इविक्शन पर भी चर्चा की। वहीं उन्होंने कहा, कि प्रनीत की वापसी पर मुझे बहुत खूशी मिली है। उन्होंने कहा कि घर के अंदर कुछ लोग ड्रामा करते थे और फर्हाना उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करती थी, जबकि गौरव खन्ना को उन्होंने सबसे सच्चा और अच्छा इंसान बताया। शो से बाहर आने पर मृदुल सबसे पहले अपने गाँव, भाइयों और माँ के पास जाने लोगों को धन्यवाद करने की बात कही।<br /><br />#BiggBoss #MridulTiwari #RealityShow #Eviction #Drama #Praneet #Tanya #Amal #GauravKhanna #Farhana #Contestant #Experience #Housemates #Truth #Emotions #VillageLife #FamilyFirst #Brothers #Mother #Happiness #Betrayal #Confession #IANS<br />
