बिहार चुनाव में हार के बाद विपक्ष का महागठबंधन एक दम गायब सा हो गया है। कैमरे पर न तो तेजस्वी आ रहे हैं और न ही विपक्ष का कोई बड़ा नेता, अब पटना से विपक्ष को लेकर ही खबर आई है। वो ये है कि तेजस्वी यादव को RJD विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। दरअसल तेजस्वी यादव के सरकारी आवास वन पोलो रोड में मीटिंग खत्म होने के बाद सर्व समिति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है। और खबर है कि तेजस्वी एक बार फिर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आ सकते हैं। <br /><br />#TejashwiYadav, #TejashwiYadavNews, #BiharLegislativeAssembly, #LaluYadav, #Biharpolitics
