Behind Mexico Gen Z Protest: आज का वीडियो सिर्फ एक खबर नहीं… बल्कि 2025 की सबसे बड़ी राजनीतिक भूकंप की कहानी है। मेक्सिको जहाँ 50 से ज्यादा शहरों में एक साथ हज़ारों लोग सत्ता के खिलाफ खड़े हो गए। नेशनल पैलेस की बैरिकेड्स टूट गईं… पुलिस घायल… और राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम पर गंभीर आरोप....शनिवार की शाम… मैक्सिको सिटी की सड़कों पर अचानक काला सागर उमड़ पड़ा। कंधों पर झंडे… हाथों में फोन… और दिलों में गुस्सा। नेशनल पैलेस—जहाँ राष्ट्रपति शीनबाम रहती हैं उसके बाहर लगी मजबूत बैरिकेड्स को प्रदर्शनकारियों ने कुछ ही मिनटों में गिरा दिया। सुरक्षा बलों ने भीड़ को रोकने की कोशिश की… लेकिन मुकाबला इतना तगड़ा था कि— करीब 100 लोग घायल हो गए। इसमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं... <br /> <br />#MexicoProtests #GenZMexico #CarlosRodriguez #Sheinbaum #MexicoNews #DrugCartels #Uprising #GlobalNews #OneIndiaHindi #MexicoGenZProtest #WorldNews2025<br /><br />~HT.410~ED.104~GR.124~
