Bihar विधानसभा में बड़ी जीत के बाद BJP की नजरें अब पश्चिम बंगाल पर हैं। मार्च-अप्रैल 2026 में होने वाले बंगाल चुनाव के लिए पार्टी ने रणनीति तैयार की है। BJP सामूहिक नेतृत्व, पीएम मोदी के काम और बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने पर जोर दे रही है। महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, उद्योग और माइग्रेशन जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, पूर्व त्रिपुरा CM बिप्लब देव और IT हेड अमित मालवीय प्रचार अभियान की जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्टी महिलाओं के लिए आर्थिक योजनाओं को भी प्रमुखता से प्रचारित करेगी। <br /> <br />#BJP #WestBengalElection2026 #MamataBanerjee #BiharWin #ElectionStrategy #Modi #BJPWomenPolicy #LawAndOrder #PoliticalNews #BJPBoothLevel
