बिहार में गंगा नदी पर नवनिर्मित पटना-राघोपुर सिक्स लेन पुल पर एक बाइक व्लॉगर के साथ ट्रैफिक पुलिस की मारपीट का मामला रविवार को अचानक सुर्खियों में आ गया. दरअसल व्लॉगर ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किया, वह कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और इंटरनेट पर लाखों लोगों ने इसे देखा. इस वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस टीम हेलमेट चेकिंग के नाम पर एक यूट्यूबर के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उसे गंदी गंदी गालियां दे रही है. पुलिस वाले कहते हैं कि क्या कर रहा है रे यहां, हेलमेट खोल न, मारेंगे तमाचा खींच के. <br /> <br />#PatnaPolice #PoliceBrutality #BikerAssault #PatnaNews #ViralVideo #PoliceMisconduct #YouthSafety #BiharNews #LawAndOrder #PublicOutrage<br /><br />~HT.318~ED.120~PR.115~
