Surprise Me!

Jaish-e-Mohammad ने भेजा Delhi Courts, CRPF Schools को Bomb से उड़ाने का email, High Alert

2025-11-18 6 Dailymotion

दिल्ली में दहशत का माहौल तब बढ़ गया जब साकेत और रोहिणी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जो कथित तौर पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से एक ईमेल के जरिए भेजी गई है। धमकी मिलने के बाद साकेत कोर्ट में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया, जबकि रोहिणी कोर्ट परिसर में भी बम की आशंका को देखते हुए सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यही नहीं, धमकी में द्वारका और प्रशांत विहार के CRPF स्कूलों को भी निशाना बनाने का जिक्र किया गया, जिसके बाद इन इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते इस धमकी की गंभीरता की जांच कर रहे हैं और ईमेल के स्रोत की पहचान करने में जुटे हैं। फिलहाल पूरे शहर में एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। <br /> <br />#DelhiThreat #SaketCourt #RohiniCourt #JaishEMohammad #DelhiNews #BreakingNews #TerrorThreat #CRPF #SecurityAlert #IndianNews<br /><br />~HT.318~ED.108~

Buy Now on CodeCanyon