प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह अल-फलाह विश्वविद्यालय और उसके ट्रस्टियों के खिलाफ चल रही जांच के तहत दिल्ली, हरियाणा सहित कई शहरों में 25 जगहों पर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। 10 नवंबर को दिल्ली में हुए कार विस्फोट मामले की बहु-एजेंसी जांच के दायरे को बढ़ाते हुए यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय और उसके ट्रस्टियों के खिलाफ संदिग्ध वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की थी। इसी के बाद मंगलवार सुबह करीब 5 बजे छापेमारी की शुरुआत हुई। पुलिस बलों के साथ मिलकर ईडी की टीमों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन, उससे जुड़े ट्रस्टों, कारोबारियों, कथित फर्जी कंपनियों और संबंधित व्यक्तियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। जिन 25 स्थानों पर छापेमारी जारी है, उनमें दिल्ली का ओखला इलाका भी शामिल है। ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उन कथित वित्तीय गड़बड़ियों की जांच कर रही है, जिनमें विश्वविद्यालय से जुड़े नेटवर्क के माध्यम से पैसों के दुरुपयोग और संदिग्ध ट्रांजैक्शंस की आशंका जताई गई है। <br /> <br />#EDRaid #AlFalahUniversity #MoneyLaundering #DelhiBlastCase #PMLA #BreakingNews #ANI #DelhiNews #Faridabad #IndianNews<br /><br />~HT.96~
