बिहार चुनाव के नतीजों के बाद प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठा दिए हैं। PK का दावा है कि NDA की जीत में कई अनदेखे पहलू और शक वाले पॉइंट्स हैं, जिनकी गहराई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने EC की कार्यप्रणाली, वोट काउंटिंग प्रक्रिया और कई सीटों पर हुए अंतर पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। जन सुराज (Jan Suraaj) के संस्थापक PK का कहना है कि लोकतंत्र की पारदर्शिता सबसे महत्वपूर्ण है और चुनाव आयोग को हर शंका का जवाब देना चाहिए। क्या वाकई चुनाव में कोई खेला हुआ? पूरी रिपोर्ट में जानें बड़ा खुलासा। <br /> <br /> <br />#PrashantKishor #BiharElections #NDAVictory #ElectionCommission #JanSuraaj #BJP #JDU #RJD #IndianPolitics #BreakingNews
