Surprise Me!

Elnaaz Norouzi ने शेयर किया ‘Mastiii 4’ का फनी 'पास द फोन' वीडियो, फैंस ने बरसाया प्यार

2025-11-18 11 Dailymotion

एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी इन दिनों अपकमिंग फिल्म मस्‍ती 4 के प्रमोशन में बिजी हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्लाइट के अंदर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'मस्‍ती 4' का कास्ट एक दूसरे के इंट्रोडक्शन के साथ फोन को पास करते दिख रहा हैं। वीडियो में एल्नाज के साथ रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, रूही सिंह और श्रेया शर्मा मस्ती भरे अंदाज में फोन को पास करते नजर आ रहे हैं। एल्नाज ने वीडियो के साथ 'मस्‍ती 4' की कास्ट को टैग करते हुए कैप्शन भी दिया। फैंस 'मस्ती' के इस ग्रुप पर हार्ट इमोजीस और अलग अलग रिएक्शन के साथ प्यार बरसाते नजर आए। बता दें 'मस्ती 4' साल 2004 की फिल्म 'मस्ती' का सीक्वल है,जिसमें विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी लीड रोल में हैं। ये फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों ने रिलीज होगी।<br /><br />#Masti4 #Bollywood #AlnazNorouzi #RiteishDeshmukh #VivekOberoi #AftabShivdasani #RuhiSingh #ShreyaSharma #MoviePromotion #FunnyVideo #PassThePhone #FilmSequel #ComedyFilm #2025Release #FilmCast #InstagramVideo #ViralVideo #CinemaLovers #MovieLovers #FanReactions #FilmNews #UpcomingMovie #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon