जगह-जगह बड़े कचरा बॉक्स रखे गए, लेकिन समय पर कचरा उठ नहीं पाता, जिससे आसपास गंदगी और बदबू फैल जाती है।<br /> सफाई कर्मियों के अलावा ठेका कर्मी भी लगे रहते हैं सफाई में , फिर भी सफाई सही तरीके से नहीं हो पाती।<br /> - कचरा कई-कई दिन तक मोहल्लों में जमा रहता है।<br />कई लोग अभी भी खुले में कचरा फेंक देते हैं, जिससे सफाई व्यवस्था और ज्यादा बिगड़ जाती है।<br /><br />शहर के सार्वजनिक मार्गो, मैदानो की खुली जगह बन गए हैं हैं अघोषित कचरा यार्ड<br />सफाई के अभाव मे बिगड रही स्थिति<br />-जिम्मेदारों की बेफिक्री से शहर में हर जगह पर अब लगने लगा कचरा का ढेर
