Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. 19 अक्टूबर को परिणीति और राघव चड्ढा ने फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर की थी. अब एक महीना कंप्लीट होने के बाद एक्ट्रेस ने बेटे की पहली झलक सबको दिखा दी है. दोनों ने परफेक्ट फैमिली वाली पहली तस्वीर शेयर करते हुए बेटे का नाम भी रिवील किया है. जानिए Neer का मतलब क्या है? जो प्यारा सा नाम उन्होंने अपने बच्चे को दिया है. <br /> <br />#ParineetiChopra #RaghavChadha #ParineetiChoprason #ParineetiChoprababy <br />#BabyNeer #NeerChopraChadha #NeerNameReveal #BollywoodBaby #BollywoodNews<br /><br />~PR.115~CA.146~
