बिहार के इस चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की है। इस बार बीजेपी 89 सीटों के साथ बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लेकिन सवाल ये है कि फिर भी सीएम नीतीश कुमार ही क्यों बन रहे हैं। इस सवाल का जवाब ये है कि बिहार की सत्ता में पिछले 2 दशक से सीएम की कुर्सी पर नीतीश कुमार ही बैठे हुए हैं...कहावत तो ये भी है कि जीत किसी भी दल की हो, कुर्सी नीतीश कुमार की ही होती है, आंकड़ों से समझिए।<br /><br /><br />#NitishKumar, #CM0Nitishkumar, #biharelections, #biharelectionresults2025, #biharchunav, #biharpolitics, #NDABJP, #NDAwin, #PaltuRam, #BiharCM, #JD(U), #Politicalstrategy
