पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। यह मामला तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है और पूरे राज्य में राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। घटना से जुड़े कानूनी पहलुओं और एफआईआर के आधार पर उठे सवालों को समझाने के लिए एडवोकेट अर्का कुमार नाग ने विस्तृत जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि किस प्रावधान के तहत शिकायत दर्ज हुई, किन घटनाओं को आधार बनाया गया, और आगे कानूनी प्रक्रिया किस दिशा में जा सकती है। <br /> <br /> <br />#WestBengal <br />#KalyanBanerjee <br />#GovernorBose <br />#FIR <br />#TMC <br />#BengalPolitics <br />#ArkaKumarNag <br />#PoliticalControversy <br />#BreakingNews <br />#IndianPolitics
