बिहार में नई सरकार बन गई। मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम बने सम्राट चौधरी - विजय सिन्हा। इन तीनों के अलावा 24 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ के दौरान मंच पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत एनडीए शासित राज्यों के सीएम, कई केंद्रीय मंत्री समेत दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। इस बड़े शपथ समारोह में शामिल होने के लिए विपक्ष को भी न्योता दिया गया था, लेकिन विपक्ष के बड़े चेहरे इस समारोह से गायब दिखे। विपक्षी नेता एनडीए पर हमलावर हैं। <br /><br />#BiharElections #NDAGovernment #NitishKumar #10thTermCM #GandhiMaidan #OathCeremony #SamratChoudhary #VijaySinha #NarendraModi #AmitShah #BiharPolitics #NDA202Seats
