दिल्ली में 16 साल के दसवीं के छात्र ने शिक्षकों की प्रताड़ना से परेशान होकर राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से कूदकर अपनी जान दे दी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी BLK अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र का नाम शौर्य है और उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने कुछ शिक्षकों के नाम लिखे हैं, और उन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। हादसे के बाद परिजनों ने स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है।<br /><br />#DelhiNews #StudentSafety #SchoolAccountability #MentalHarassment #EducationSystem #StudentRights #JusticeForStudents #StopBullying #ProtectStudents #DelhiUpdates<br />
