Surprise Me!

IANS Exclusive: इंडियन फिल्मों में Women की स्थिति पर Guneet Monga Kapoor ने शेयर की अपनी राय

2025-11-20 8 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने IANS से खास बातचीत में भारतीय फिल्मों में महिलाओं के काम, उनकी अहमियत और रीजनल फिल्मों की परफॉर्मेंस पर अपनी राय शेयर की। उन्होंने बताया कि भारतीय फिल्मों में एक्ट्रेसेस के लिए उम्र अभी भी मायने रखती है। गुनीत ने कहा कि प्रोड्यूसर के तौर पर उन्हें अपने काम में उम्र को लेकर कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी लोगों को सिर्फ जेंडर के आधार पर नहीं देखा, लेकिन उन्हें पता है कि फिल्म इंडस्ट्री में काम के लिए लोगों को जेंडर के आधार पर जज किया जाता है। गुनीत के बताया कि भारत में हर साल लगभग 2,500 फिल्में बनती हैं, जिनमें से बहुत कम ही महिलाओं द्वारा डायरेक्ट की जाती हैं, इसी के सॉल्यूशन के लिए वुमन इन फिल्म्स (WIF) को शुरू किया है।<br /><br /><br />#IndianCinema, #WomenInFilm, #GuneetMonga, #FemaleDirectors, #GenderEquality, #FilmIndustry, #Bollywood, #RegionalFilms, #MovieProduction, #FilmOpportunities, #WomenEmpowerment, #WIF, #ActressChallenges, #AgeBias, #Filmmaking, #DiversityInCinema, #FilmFestival, #CinematicRepresentation, #CareerGrowth, #FemaleFilmmakers, #IndianMovies, #EntertainmentIndustry #IANS

Buy Now on CodeCanyon