एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज़ गिल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के साथ फिल्म 'सिंह वर्सेस कौर 2' में काम करते समय मिले प्यार और सपोर्ट के लिए अपनी टीम को धन्यवाद देते हुए उन्हें अपनी 'वर्क फैमिली' बताया। तस्वीरों में शहनाज के साथ गिप्पी ग्रेवाल और बाकी टीम के लोग भी नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में शहनाज़ टीम के साथ हंसते हुए मुंह पर हाथ रखती दिख रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वे प्यारी सी स्माइल के साथ कैमरे की ओर देखती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने तस्वीरों में मौजूद पूरी टीम को भी टैग किया है।फैंस उनके इस पोस्ट पर अलग-अलग रिएक्शन देते हुए प्यार बरसा रहे हैं। बता दें, शहनाज जल्द ही एक्टर एंड सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपकमिंग फिल्म 'सिंह वर्सेस कौर 2' में नजर आएंगी जो 'सिंह वर्सेस कौर' की सीक्वेल है और 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी<br /><br /><br />#ShehnaazGill #GippyGrewal #SinghVsKaur2 #PunjabiCinema #Pollywood #BehindTheScenes #FilmSet #WorkFamily #UpcomingMovie #CelebrityPost #FansLove #SmileAlways #Gratitude #TeamLove #BollywoodNews #PollywoodStar #MovieUpdates #OnSetMoments #CelebrityPhotos #SocialMediaBuzz #NewRelease #Film #IANS<br />
