Surprise Me!

विपक्ष के खिलाफ 272 लोगों का ओपन लेटर, विपक्ष को लगा सदमा

2025-11-20 6 Dailymotion

राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के खिलाफ एक खुला पत्र आया है। दरअसल देश के 272 लोगों ने विपक्ष के खिलाफ एक खुला पत्र लिखकर चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने के प्रयासों की निंदा की है। इन 272 लोगों में 16 न्यायाधीश, 123 सेवानिवृत्त नौकरशाह और 133 सेवानिवृत्त सशस्त्र बल अधिकारी शामिल हैं। लेटर के मुताबिक पहले सेना, फिर न्यायपालिका और संसद पर सवाल उठाए गए और अब चुनाव आयोग को निशाना बनाया जा रहा है। लेटर के मुताबिक चुनावी हार को छिपाने के लिए संस्थाओं की साख पर हमला किया जा रहा है..इस लेटर के आने के बाद विपक्ष के नेता मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।  <br /><br />#ElectionCommissioncontroversy, #RahulGandhiallegations, #कांग्रेसआरोप, #retiredjudgesstatement, #bureaucratsopenletter<br />

Buy Now on CodeCanyon