कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अमेरिका से संबंधित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पूछा कि अमेरिकी रिपोर्ट में पहलगाम हमले को विद्रोही अटैक कैसे कहा गया है। साथ ही पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई को सफल कैसे बताया गया है, क्योंकि पहलगाम का हमला आतंकी हमला था और पाकिस्तान की कार्रवाई सफल कैसे हो सकती है। जयराम रमेश ने अमेरिकी रिपोर्ट को भारत की कूटनीति के लिए बड़ा झटका बताया है...अब जयराम रमेश की इस पोस्ट पर रजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. <br /><br />#JairamRamesh, #USReport, #Trump, #Operationsindoor, #pahalghamattack, #pmmodi
