बॉलीवुड एक्ट्रेस और लोक सभा मेंबर कंगना रनौत अपने भांजे पृथ्वी के साथ सोमनाथ मंदिर बाबा सोमनाथ के दर्शन करने पहुंचीं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे भांजे पृथ्वी के साथ आरती करतीं, पूजा अर्चना करती, तो मंदिर में ध्वजा अर्पित करती नजर आ रहीं हैं। कंगना ने अपने भांजे के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं हैं।इसके अलावा कंगना को मंदिर के अलग-अलग लोकेशन पर फोटोज को क्लिक करवाती देखा जा सकता हैं। कंगना ने इन डिवोशनल तस्वीरों के साथ एक खास कैप्शन भी लिखा है। फैंस उनकी इस बेहद खास पोस्ट पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।<br /><br /><br />#KanganaRanaut #PrithviRanaut #SomnathTemple #BabaSomnath #Aarti #DhwajaPujan #Devotion #BollywoodActress #InstagramPost #TempleVisit #Spiritual #Blessings #FamilyTime #IndianCulture #HarHarMahadev #Hinduism #Rituals #Prayer #FamousActress #Travel #Photography #TemplePhotography<br />
