शहर के पुरानी आबादी क्षेत्र में एक घर में संचालित नकली घी बनाने के कारखाने पर गुरुवार सुबह पुलिस की जिला स्पेशल (डीएसटी) ने छापा मार बड़ी कार्रवाई की है। डीएसटी ने मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम को बुलवा कर नमूने संकलन की कार्रवाई करवाई। बाद में मौके पर तैयार मिले बिना लेबल के टीम के 15 टिन अन्य सामग्री कारखाने को सीज कर दिया।
