Mumbai: एक्टर फरहान अख्तर और राशी खन्ना की फिल्म '120 बहादुर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का डायरेक्शन रजनीश घई ने किया है। ये फिल्म 120 भारतीय सैनिकों की उस ऐतिहासिक वीरता पर आधारित है, जिन्होने रेजांग ला की लड़ाई में तीन हजार चीनी सैनिकों का डटकर सामना किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है और इसे हर भारतीय को देखने की सलाह भी दी है। दर्शकों ने फिल्म '120 बहादुर' को रेटिंग देते हुए 5 में से 5 स्टार दिए हैं।<br /><br />#RaashiiKhanna #120Bahadur #FarhanAkhtar #RazneeshGhai #PublicReview #Indianarmy #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians
