बिहारः बिहार की नई कैबिनेट के गठन के बाद राजनीति एक बार फिर तेज हो गई है। उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को बिना विधायक या विधान परिषद सदस्य बने सीधे मंत्री बनाए जाने पर विपक्ष ने एनडीए को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस और आरजेडी ने इसे एनडीए के 'परिवारवाद' पर दोहरा रवैया बताते हुए तीखा प्रहार किया है। जिसके बाद एनडीए नेताओं ने आरजेडी के सवालों का करारा जवाब दिया है।<br /><br /><br />#BiharPolitics #NewCabinet #UpendraKushwaha #DeepakPrakash #MinisterWithoutMLA #NDAUnderFire #OppositionAttack #DynastyPolitics #RJDvsNDA #PoliticalControversy #BiharNews<br />
