दुबई एयर-शो में भारत का फाइटर प्लेन तेजस शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट विमान से निकल नहीं पाए और हादसे में विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई। ये दूसरी बार है जब इंडियन एयरफोर्स का फाइटर जेट तेजस क्रैश हुआ है। इससे पहले पिछले साल मार्च में राजस्थान के जैसलमेर के पास तेजस क्रैश हुआ था। तब ये ऑपरेशनल ट्रेनिंग की उड़ान पर था। इससे पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे...लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया और पायलट की जान चली गई। इस हादसे पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं और नेता दुख जता रहे हैं।<br /><br /><br />#tejasfighterpilotdead, #tejasfighterjetnews, #tejasfighterjetcrashlive, #tejasfightercrashnewstoday, #dubaiairshow2025
