Surprise Me!

Shilpa Shetty ने मैरिज एनिवर्सरी पर पति Raj Kundra के साथ किया मजेदार वीडियो शेयर, बोलीं “Still Spinning in Love”

2025-11-22 40 Dailymotion

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने अपनी 16th मैरिज एनिवर्सरी पर पति राज कुंद्रा के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर राज के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें राज ऐनिवर्सरी पर के खास मौके पर कैजुअली बाहर जाने के लिए पूछते दिख रहे हैं। ये सुनते ही शिल्पा तुरंत खुश हो जाती हैं। लेकिन फिर ट्विस्ट आता है राज बस दरवाजा खोलते हैं, उन्हें एक कदम बाहर ले जाते हैं और वहीं पर घुमाने लगते हैं। शिल्पा हैरान हो जाती हैं और फिर हंसने लगती हैं। शिल्पा के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस भाग्यश्री ने कमेंट कर उन्हें मैरिज एनिवर्सरी की बधाई दी है। बता दें, साल 2009 में शिल्पा ने राज कुंद्रा से सगाई की थी। इसी साल नवंबर 2009 में दोनों की शादी हुई। शिल्पा ने साल 2012 में बेटे वियान को जन्म दिया। वहीं साल 2020 में सरोगेसी के जरिए उनकी बेटी समीक्षा का जन्म हुआ।<br /><br />#ShilpaShetty #RajKundra #Anniversary #16thAnniversary #BollywoodCouple #RomanticVideo #InstagramPost #FunnyTwist #CelebrityReactions

Buy Now on CodeCanyon