राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने मणिपुर दौरे के दौरान हिंदू समाज और भारतीय सभ्यता की स्थिरता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मजबूत सामाजिक नेटवर्क के कारण हिंदू समाज हमेशा जीवित रहेगा और यह पूरी दुनिया के संतुलन के लिए महत्वपूर्ण है। भागवत ने इतिहास और ब्रिटिश काल के उदाहरण देते हुए बताया कि समाज की एकता और संकल्प ही उसकी ताकत है। संघ का उद्देश्य समाज को नष्ट करना नहीं बल्कि इसे मजबूत और समृद्ध बनाना है। उनका संदेश है कि हर नागरिक का कर्तव्य है धर्म, संस्कृति और सभ्यता की रक्षा करना। <br /> <br />#MohanBhagwat #RSS #HinduSociety #IndianCivilization #SocialUnity #CulturalPreservation #IndiaNewsHindi #BhagwatSpeech #ManipurVisit #IndianCulture<br /><br />~ED.110~HT.408~GR.124~
