भारत में नेता हिंदू मुस्लिम की राजनीति के इर्द-गिर्द ही घूमते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पश्चिम बंगाल से कुछ ऐसी ही खबर आई है। जहां टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ऐलान किया है कि वो मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में 6 दिसंबर को बाबरी नाम की एक नई मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। इस मस्जिद के बनने में तीन साल लगेंगे। हुमायूं कबीर के इस बयान पर राजनीति गरमा गई है। बीजेपी के नेता ममता बनर्जी पर हमलावर हैं और देश का माहौल खराब करने आरोप लगा रहे हैं। साथ ही विपक्ष में कांग्रेस और सपा नेता भी ममता को विकास पर ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं। <br /><br /><br />#WESTBENGALPOLITICS, #TMCMLAHumanyuKabir, #MamataBanerjee, #BabriMasjid, #Babridemolition, #BJP, #TMC
