Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन (Delhi Red Fort Blast) में 10 नवंबर को हुए करबोर्ड ब्लास्ट की जांच में बड़ी सफलता मिली। NIA (National Investigation Agency) ने चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क और मल्टी‑लेयर हैंडलर चेन से जुड़े हैं। विस्फोटक तैयारी, AK‑47 की खरीद, और मल्टी‑लोकेशन स्ट्राइक प्लान की जानकारी सामने आई। डॉ. उमर नबी (Dr. Umar Nabi) फिदाइन था और विस्फोट में मारा गया। खुफिया एजेंसियां अब फंडिंग चैनल और विदेशी हैंडलरों की जांच कर रही हैं। यह मामला आतंकवाद, सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर है। <br /> <br />#DelhiBlast #LalQilaBlast #DelhiTerrorAttack #DelhiRedFortBlast #NIAInvestigation #InternationalTerrorNetwork #SuicideBomber #AK47Recovery #MultiLocationStrike #NationalSecurity #TTPLinks #TerrorismUpdate<br /><br />~PR.250~HT.408~ED.110~GR.124~
