बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहिद कपूर फिर से अपनी पुरानी फिटनेस रूटीन में लौट आए हैं। शाहिद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे जिम में वेट्स उठाते और अपने मसल्स पर काम करते दिख रहे हैं। इसके बाद, शाहिद ने एक और सेट वेट्स उठाया और एक्सरसाइज जारी रखी। वर्कआउट खत्म होने के बाद शाहिद बैकग्राउंड में चल रहे एनर्जेटिक म्यूजिक पर थिरकते भी नजर आए। वीडियो शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने ट्रेनर का भी जिक्र किया है। फैंस उनके इस फिटनेस वीडियो पर कमेंट कर अपना प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो, शाहिद जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओ रोमियो' में नजर आएंगे, जिसमें तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी लीड रोल हैं।<br /><br />#ShahidKapoor #FitnessVideo #GymWorkout #BollywoodActor #WeightTraining #MuscleBuilding #FitnessRoutine #EnergeticVibes #WorkoutMotivation #SocialMediaPost #Bodyholics #ChasingThePump #FansLove #GymVibes #FitnessGoals #WorkoutInspiration #BackToGym #VishalBhardwaj #ORomeo #TriptiiDimri #NanaPatekar #RandeepHooda #IANS<br />
