Prashant Kishor ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद बड़ा कदम उठाते हुए बिहार में नई तैयारी शुरू कर दी है। जन सुराज के संस्थापक PK ने मौन अनशन के बाद घोषणा की कि वे 15 जनवरी से बिहार संकल्प यात्रा शुरू करेंगे, जिसमें वे 1 लाख 18 हजार वार्डों की महिलाओं से मिलकर सरकारी लाभ से जुड़े फॉर्म भरवाने में मदद करेंगे। उन्होंने अपनी 90% भविष्य की आय और अधिकांश संपत्ति सामाजिक कार्यों के लिए दान करने का भी ऐलान किया है। उनकी इस नई रणनीति से 2030 की राजनीति पर बड़ा असर पड़ सकता है। पूरी जानकारी वीडियो में देखें। <br /> <br />#PrashantKishor #JanSuraaj #BiharPolitics #PK2030 #BiharSankalpYatra #BreakingNews #PoliticalUpdate #PrashantKishorNews #JanSuraajParty<br /><br />~HT.410~GR.124~
