Surprise Me!

Rohit Roy ने अपने फेवरेट Kishore Kumar के गाने ‘जिंदगी के सफर में…’ का गाया soulful version

2025-11-22 3 Dailymotion

एक्टर रोहित रॉय ने अपने सिंगिंग का हुनर दिखाते हुए किशोर कुमार का मशहूर सॉन्ग 'जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मकाम' को बड़े ही प्यार से गाते नजर आए। पैक-अप के बाद फुर्सत में उन्होंने दिल से यह गाना गुनगुनाया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। रोहित ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट वियर की है। साथ ही रिस्ट में स्टाइलिश वॉच और फेस पर स्पेक्टाकल्स उनको स्मार्ट और प्रोफेशनल लुक दे रहा है।उनके इस लाइव-सिंगिंग वीडियो पर फैंस के अलावा कई सेलेब्स ने कमेंट कर प्यार जताया है।वर्कफ्रंट की बात करें तो रोहित आखिरी बार सफदर अब्बास की साइबर-क्राइम थ्रिलर फिल्म 'Controll' में नजर आए थे, जो 10 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई थी।<br /><br /><br />#RohitRoy #SingingVideo #KishoreKumar #ZindagiKeSafarMein #BollywoodActor #ViralVideo #LiveSinging #ClassicSong #SoulfulVoice #FanLove #CelebrityReactions #SocialMediaPost #MusicalTribute #KishoreDa #RetroMelody #FeelGoodMoment #KaraokeVibes #StylishLook #ActorLife #OnSetFun #ViralReel #ControllMovie #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon