यूपी में वाराणसी की अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 18 दिसंबर को कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया है। ये मामला राहुल गांधी की ओर से भगवान राम को काल्पनिक करार देने वाला है। इसकी सुनवाई शुक्रवार को थी लेकिन न तो राहुल गांधी गाए और न उनके वकील। जिसके बाद कोर्ट ने आदेश जारी किया कि अगली तारीख पर राहुल गांधी या उनके अधिवक्ता का कोर्ट में उपस्थित होना अनिवार्य है, तभी मामले की प्रगति संभव हो पाएगी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। इस आदेश पर इंडी गठबंधन में कांग्रेस के साथी दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। <br /><br />#rahulgandhi, #rahulgandhinews, #varanasicourtonrahulgandhi, #varanasicourtorder, #varanasinews, #upnews
