Surprise Me!

वाराणसी कोर्ट का राहुल गांधी को आदेश, अब कोर्ट में देनी होगी हाजिरी  

2025-11-22 836 Dailymotion

यूपी में वाराणसी की अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 18 दिसंबर को कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया है। ये मामला राहुल गांधी की ओर से भगवान राम को काल्पनिक करार देने वाला है। इसकी सुनवाई शुक्रवार को थी लेकिन न तो राहुल गांधी गाए और न उनके वकील। जिसके बाद कोर्ट ने आदेश जारी किया कि अगली तारीख पर राहुल गांधी या उनके अधिवक्ता का कोर्ट में उपस्थित होना अनिवार्य है, तभी मामले की प्रगति संभव हो पाएगी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। इस आदेश पर इंडी गठबंधन में कांग्रेस के साथी दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। <br /><br />#rahulgandhi, #rahulgandhinews, #varanasicourtonrahulgandhi, #varanasicourtorder, #varanasinews, #upnews 

Buy Now on CodeCanyon