Modi-Meloni Video: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में चल रहे जी-20 शिखर <br />सम्मेलन (G20 Summit 2025) में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया <br />के अलग-अलग देशों से पहुंचे नेताओं से मुलाकात की. जोहान्सबर्ग <br />(Johannesburg) में जी-20 शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति <br />रामाफोसा ने उनका हाथ जोड़कर स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और <br />इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात हुई दोनों नेता गर्मजोशी <br />के साथ मिले... जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को हाथ जोड़कर नमस्ते <br />बोला. पीएम मोदी ने इस दौरान कुछ ऐसा कहा कि मेलोनी अपनी हंसी रोक नहीं पाई <br />और खिलखिलाकर हंसने लगीं. मेलोनी ने इस मुलाकात की फोटो भी अपने इंस्टा <br />हैंडल पर शेयर की है... दोनों की मजेदार मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर <br />खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. आप भी देखिए... <br /> <br />#pmmodi #giorgiameloni #g20summit2025 #g20summit #modimelonivideo <br />#viralvideo<br /><br />~PR.89~HT.408~GR.122~
