Tejas Fighter Jet Crash: दुबई एयर शो 2025 (Dubai Air Show 2025) में तेजस लड़ाकू विमान के प्रदर्शन के दौरान हुआ हादसा सबको स्तब्ध कर गया। विंग कमांडर नामन्श स्याल (Naman Syal) ने अद्भुत कलाबाज़ियां दिखाईं, लेकिन अचानक तेज मोड़ के बाद विमान की ऊंचाई तेजी से गिरने लगी। विशेषज्ञों का मानना है कि अत्यधिक G-force के कारण ब्लैकआउट की स्थिति बन सकती है, जिससे नियंत्रण खो गया। गवाह बताते हैं कि अंतिम पलों में उन्होंने विमान को भीड़ से दूर मोड़ा और सैकड़ों लोगों की जान बचाई। कम ऊंचाई के कारण इजेक्ट होना संभव नहीं था। उनकी शौर्यपूर्ण बलिदान ने सभी के दिल को छू लिया। <br /> <br />#TejasCrash #TejasFighterJetCrash #NamanSyal #DubaiAirshow2025 #WingCommanderNamanshSyal #IndianAirForce #TejasFighterJet #IAFPilotHero #AviationAccident #PilotSacrifice #AirshowNews #BreakingAviation
