एक्सरसाइज ‘राम प्रहार’ के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान को लेकर सख्त संदेश दिया है। वेस्टर्न कमांड के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने कहा कि यदि दुश्मन हमारी तैयारी और क्षमता देखकर सबक ले ले तो यह सबसे अच्छा होगा, लेकिन अगर वह फिर कोई हरकत करता है, तो इस बार जवाब पहले से भी अधिक कड़ा होगा। दिल्ली रेड फोर्ट ब्लास्ट की पृष्ठभूमि में यह बयान सुरक्षा एजेंसियों और रणनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। यह अभ्यास भारतीय सेना की ऑपरेशनल तत्परता और मजबूत रक्षा क्षमता को स्पष्ट रूप से दिखाता है। <br /> <br />#IndianArmy #RamPrahar #ManojKumarKatiyar #IndiaPakistan #RedFortBlast #IndianDefence #BreakingNews #ArmyPreparedness #SecurityUpdate #IndiaStrategic<br /><br />~ED.108~HT.408~GR.124~
