अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की पर थैंक्सगिविंग तक एक विवादित 28-सूत्रीय शांति प्रस्ताव स्वीकार करने का सीधा दबाव डालते हुए हालात और तनावपूर्ण कर दिए हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर ज़ेलेंस्की इस प्रस्ताव को ठुकराते हैं, तो “वह पूरा दम लगाकर लड़ सकते हैं,” हालांकि उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पर अभी बातचीत की गुंजाइश है। <br /> <br />यह योजना—जिसका G20 सहयोगी कड़ा विरोध कर रहे हैं—रूस को सुरक्षा और क्षेत्रीय मामलों में बड़े लाभ देने वाली है, जिसके कारण यूक्रेन की संप्रभुता और तीन साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध के भविष्य पर गंभीर चिंताएँ उठ रही हैं। <br /> <br />राष्ट्र को संबोधित करते हुए ज़ेलेंस्की ने चेताया कि यूक्रेन एक दर्दनाक मोड़ पर खड़ा है: “गरिमा खोने का खतरा, या एक अहम साझेदार को खोने का जोखिम.” <br /> <br />#TrumpZelensky #UkrainePeacePlan #TrumpUkraineWarning #RussiaUkraineWar #ZelenskyyResponse #TrumpUltimatum #UkraineConflict #USUkraineTensions #TrumpPressuresZelensky #UkraineWarUpdate #BreakingNews #RussiaUkraineUpdate #UkraineCrisis #TrumpPeacePlan #G20Ukraine #ZelenskySpeech #UkraineDignity #USForeignPolicy
