Surprise Me!

मौलाना अरशद मदनी का मुस्लिमों पर बड़ा बयान, बीजेपी ने गिनाए कई पद

2025-11-23 19 Dailymotion

देश में आए दिन हिंदू-मुस्लिम को लेकर राजनीति होती ही रहती है। लेकिन इस बार जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने मुसलमानों पर बड़ा बयान दे दिया है। मदनी के मुताबिक लंदन या न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में मुसलमान मेयर बन सकते हैं, लेकिन भारत में वही व्यक्ति किसी यूनिवर्सिटी का कुलपति तक नहीं बन सकता। मदनी ने आजम खान का जिक्र भी किया और बोले कि कोई मुसलमान किसी पद पर पहुंच जाए तो उसका अंजाम आजम खान जैसा होता है। अरशद मदनी के इस बयान पर बीजेपी भड़क गई है। बीजेपी उन मुस्लिम चेहरों को गिना रही है जो भारत में रहकर बड़े पद पर गए हैं।  वहीं विपक्ष के नेता मदनी के बयान को एक दम सही बता रहे हैं और देश में बड़े पदों से मुसलमान, दलित, ओबीसी समुदाय के लोगों को किसी बड़े पद पर न रखने का आरोप लगा रहे हैं <br /><br />#ArshadMadaniJamiatUlama-i-Hind, #MuslimVCissue, #Indiacontroversy, #communaltensions, #AzamKhanexample, #MuslimmayorLondon, #secularismdebate, #politicalreaction

Buy Now on CodeCanyon