इंडियन क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल की होने वाली शादी को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। यह शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के उनके होमटाउन में होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अचानक हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें तुरंत सांगली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। मंधाना के मैनेजर के अनुसार, स्मृति ने साफ कहा कि परिवार की मेडिकल इमरजेंसी के बीच शादी संभव नहीं है। इस खबर के बाद फैंस और क्रिकेट फ्रेटरनिटी दोनों ने चिंता जताई है। <br /> <br />#SmritiMandhana #PalashMuchhal #MandhanaWedding #CricketNews #BreakingNews #IndianCricket #SangliHospital #HeartAttack #MandhanaFamily #LatestUpdate<br /><br />~HT.410~ED.276~GR.124~
