बॉलीवुड की पॉपुलर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने भाई साजिद खान के 55th बर्थडे पर एक खास वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया है, जिसमें फराह भाई साजिद के बर्थडे के सेलीब्रेशन के मोमेंट्स को खुद कैप्चर करती देखी जा सकती हैं। इस सेलीब्रेशन में फराह के अलावा एक्टर रितेश देशमुख और उनकी वाइफ एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख, सिंगर हिमेश रेशमिया, एक्टर हर्षवर्धन राणे और एक्टर रवि बहल सहित बॉलीवुड के सेलेब्स साजिद को अपने-अपने अंदाज में बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं। भाई साजिद खान के लिए फराह ने इस बर्थडे पोस्ट पर एक स्पेशल कैप्शन भी लिखा। इस खास सेलीब्रेशन की झलक पर फैंस जमकर प्यारे लुटाते नजर आ रहे हैं।<br /><br /><br />#FarahKhan #SajidKhan #BirthdayBash #BollywoodCelebs #RiteishDeshmukh #GeneliaDeshmukh #HimeshReshammiya #HarshvardhanRane #RaviBehl #CelebrityParty #BirthdayCelebration #ViralVideo #BollywoodNews #StarStudded #SiblingLove #55thBirthday #CelebMoments #SocialMediaBuzz #BollywoodUpdates #SpecialPost #ViralReels #FansLove<br />
